मुनिकीरेती में नीलम बिजल्वाण सरकार की शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका में नीलम बिजल्वाण सरकार की शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शपथ ग्रहण के बाद खाणी पेणी और चखल पखल में भडडू की दाल और भात का स्वाद अतिथि ले सकेंगे।
ढालवाला स्थित एमआरआई के विशाल मैदान में नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को शपथ ग्रहण के साथ ही नगर पालिका का निर्वाचित बोर्ड अस्तित्व में आ जाएगा। इसके साथ ही जनता की छोटी सरकार काम करने लगेगी।
उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण समेत 11 सभासदों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रही हैं। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
प्रोटोकॉल के मुताबिक अतिथियों को निमंत्रण भेज दिए गए हैं। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका की प्रथम महिला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने शपथ ग्रहण की तैयारियों की अधिकारियों से जानकारी ली।
इस मौके पर विनोद बिजल्वाण, डा. प्रकाश बिजल्वाण आदि व्यवस्थाओं को फाइनल टच देने में मदद कर रहे हैं।