मुनिकीरेती ढालवालाः अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का डोर-टू-डोर संपर्क

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान जारी है।
मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद के सभी चार प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान जारी है। नगर के सभी वार्डों में लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है।
नीलम विजल्वाण लोगों के साथ नगर के विकास की योजनाओं को साझा कर रही है। चुनाव जीतने पर वो लोगों की बेहतरी औश्र नगर के विकास के लिए क्या-क्या करेंगी उन्हें बता रही ही। उनका ये तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही वजह है कि निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को हर स्तर पर लोगों को समर्थन मिल रहा हैं।
इसके अलावा यूकेडी का समर्थन और विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के साथ खड़े हैं। कुल मिलाकर मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण संपर्क और प्रचार के मोर्चें पर बेहतर स्थिति में हैं।