अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने नगर की बेहतरी के लिए मांगे वोट

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलत बिजल्वाण ने जनसंपर्क कर लोगांे से नगर की बेहतरी के लिए वोट देने की अपील की।
मंगलवार को अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वण ने समर्थकों के साथ वार्ड संख्या 10 में जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से नगर की बेहतरी के लिए चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाने की अपील की। उन्होंने लोगों के सम्मुख नगर के विकास के लिए अपनी योजनाएं भी रखी।
कहा कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाना उनकी प्राथमिकता में है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए वो इस दिशा में काम भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं युवाओं की बेहतरी के लिए हर स्तर पर काम किया जाएगा। नगर में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
इस मौके पर ज्योति उनियाल, प्रमिला बिजल्वाण, ममता भंडारी, बिमला बिष्ट, बसंती रावत, मीना सेमवाल, शीला नयाल, माहेश्वरी नेगी,मीना नेगी, सुधा बेलवाल, पूनम बिष्ट, बागेश्वरी व्यास, भारती पेटवाल, आशा रावत, मोनिका बिश्ट आशा राणा, उशा शर्मा, कमला भटट, शशि राणा, ललिता महर, नीलम राणा, गीता रतूड़ी अनीता गैरोला,जशोदा रावत, निशा कौशिक, किरण, सुनीता नेगी, रेखा धनाई, किरण महेंद्रा, आशा, अर्चना बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।