नगर निगम ऋषिकेश को नहीं सही-सही जानकारी

ऋषिकेश में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और हॉस्पिटल में सीएमओ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश प्रशासन को नगर की संस्थाओं और उसमें पदस्थ अधिकारियों के पद नाम को लेकर सही-सही जानकारी नहीं है।
मेयर शंभू पासवान की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का पत्र जारी किया गया है। मेयर ने मीडिया को भी इसमें आमंत्रित किया है। नगर निगम प्रशासन के इस पत्र में राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य को भी बैठक में बुलाया गया है। सच ये है कि ऋषिकेश में कोई भी राजकीय महाविद्यालय है ही नहीं।
इसी प्रकार गवर्नमेंट हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी को बैठक में बुलाया गया है। जबकि सीएमओ जिला स्तर पर होता है। हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बैठते हैं। अब नगर के प्रथम व्यक्ति द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के पहली बैठक में ही ऋषिकेश में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और सीएमओ का जिक्र क्या कहलाता है।