ऋषिकेश नगर निगम के मेयर और वार्ड के आरक्षण को लेकर उठे सवाल
सभी वार्ड 2018 के आरक्षण की छाया प्रति
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम मेयर और वार्ड के आरक्षण को लेकर संदेह और गहराने लगा है। नगर विकास विभाग ने निगम के सभी 40 वार्डों में आरक्षण 2018 जैसा ही रखा है।
नगर निकाय आरक्षण नियमावली के संशोधन को लेकर करीब एक साल से नगर निकाय के चुनाव नहीं कराए गए। अब सवाल उठ रहा है कि जब नियमावली नई है कि ऋषिकेश नगर निगम में सभी वार्डों का आरक्षण 2018 की तरह ही कैसे हो गया है।
ऋषिकेश में मेयर पद एससी के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा आरक्षण हुबहू 2018 के निकाय चुनाव के जैसा है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर निगम ऋषिकेश में आरक्षण को लेकर संदेह गहराने लगा है। आरक्षण से विभिन्न तरह से प्रभावित नेता इसको लेकर शासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
आरोप लग रहे हैं कि मेयर पद के आरक्षित होने को लेकर नई नियमावली का हवाला दिया जा रहा है। मगर, सभी 40 वार्डों में आरक्षण पांच छह साल पूर्व जैसा ही रहना क्या हो सकता है। इसको लेकर कई आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी होने लगी हैं।