मुनिकीरेती ढालवालाः अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने विभिन्न वार्डों में की बैठकें

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने विभिन्न वार्डों में बैठकें की।
निकाय चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सोमवार को अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने नगर के विभिन्न वार्डो में बैठकें की और समर्थकों से फीडबैक लिया। उन्होंने समर्थकों के स्तर से नगर के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।
बताया कि अभी किन-किन बातों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। कैसे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कंपैन में जिस प्रकार का समर्थन और प्यार जनता से मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि चुनाव मैं नहीं क्षेत्र की जनता लड़ रही है।
इस मौके पर पर लोगों ने उनको भरोसा दिया कि उनके सामाजिक कार्य और अच्छे व्यवहार का लोगों ने मूल्यांकन किया है और लोग उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने वाले हैं।