मुुनिकीरेती में प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने मांगे कांग्रेस के लिए वोट

तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालावाल नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उर्मिला राणा और सभासदों के लिए कांग्रेस के प्रतापगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने वोट मांगे।
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उर्मिला राणा के लिए वार्ड 10 एवं वार्ड 11 में अध्यक्ष उर्मिला राणा एवं कांग्रेस सभासद प्रत्याशी विनोद सकलानी एवं मंजू नेगी के पक्ष में जन संपर्क कर वोट मांगे।
इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि कांग्रेस विकास के प्रति कटिबद्ध है। नगर की बेहतरी के लिए जरूरी है कि छोटी सरकार में कांग्रेस हो।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, उत्तम असवाल, वीरेंद्र कंडारी महेश जोशी, विजेंद्र नौटियाल, प्रदीप राणा, अभिषेक भट्ट, वंदना नेगी, प्यारे रावत, सुनीता बिष्ट, कुशाली थलवाल, शांति वैष्णव, बिजेंद्र राणा, दिलवर रावत, विक्की चौहान, सचिन कैंतुरा आदि जन संपर्क में शामिल थे।