मास्टर की सेवा सौंलीः में खाणी पेणी चखल पखल और एकजुट एकमुठ का आहवान

मास्टर की सेवा सौंलीः में खाणी पेणी चखल पखल और एकजुट एकमुठ का आहवान
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी रहे दिनेश चंद्र मास्टर जी के सेवा सैंली कार्यक्रम में ठेठ पहाड़ी भडडू की दाल और ढीकादार भात और देवप्रयाग की जलेबी की रस्याण के बीच सबने एकजुट और एकमुठ का आहवान किया गया।

 

मंगलवार को टीम मास्टर ने जनता का आभार व्यक्त करने के लिए सेवा सौंली कार्यक्रम आयोजित किया। विस्थापित क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सेवा सौंली कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। इसमें खाणी पेणी चखल पखल के साथ बड़ा आहवान भी किया गया।

पूर्व आईएएस अधिकारी एसएस पांगती, सैन्य अधिकारी पीसी थपलियाल, इंजीनियर अविनाश जोशी, मूल निवास भूकानून संघर्ष समिति के मोहित डिमरी, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, त्रिभुवन चौहान, पत्रकार गजेंद्र रावत, प्रमीला रावत आदि ने प्रतिभाग किया।

ठेठ पहाड़ी भडडू की दाल और ढीकादार भात और देवप्रयाग की जलेबी की रस्याण के बीच सबने एकजुट और एकमुठ का आहवान किया गया। कहा कि शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए जरूरी है कि राज्य का दुख दर्द समझने वाले लोग आगे आएं।

पूर्व मंडलायुक्त पांगती ने कहा याद रखें कि ऋषिकेश ने निकाय चुनाव में बड़ा संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस राज्य को जानने और समझने वालों को आगे आना चाहिए। टीम मास्टर में लोकल फॉर वोकल को फॉलो कर अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से इस अभियान को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इंजीनियर अनिवाश जोशी ने कहा कि मास्टर जी के समर्थकों का उत्साह बताता है कि वो चुनाव हारे नहीं जीते हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि ऋषिकेश ही नहीं पूरे राज्य के लिए जाग जाने का वक्त आ चुका है। टीम मास्टर के प्रमुख किरदार सुधीर राय ने कहा कि चुनाव के दौरान टीम पर क्षेत्रवाद के आरोप लगाए गए। चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया कि टीम मास्टर ऋषिकेश की बेहतरी के मुददे पर चुनाव लड़ रही थी।

दिनेश चंद्र मास्टर जी ने सभी का आभार प्रकट किया। कहा कि वो सिर्फ माध्यम थे। उन्हें आवाज देने और चुनाव को आकार देने में आम लोग आगे आए। कहा कि चुनाव परिणाम के बाद भी लोगों का उत्साह से स्पष्ट है कि लोग अब बहुत समझ चुके हैं।
सेवा सौंली कार्यक्रम में चुनाव के दौरान टीम मास्टर और उनके समर्थकों पर एक राजनीतिक दल द्वारा लगाए क्षेत्रवाद के आरोपों को लेकर लोगों में नाराजगी बनी हुई है।

मास्टर की सेवा सौंली के बीच लोगों ने कहा कि 2027 का उन्हें इंतजार है। संचालन सुधीर राय ने किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावत, सुदेश भटट, मनु कोठारी, संजय सकलानी, संजय बुड़ाकोटी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू भाई, दलीप नेगी, प्रवीण ध्यानी, संजय आर्य, हिमांशु रावत, पुष्पा रावत, अनूप बसलियाल आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *