केदारनाथ उपचुनावः मनोज रावत होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पूर्व विधायक मनोज रावत कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने के मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बना ली है। पार्टी ने केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत को चुनाव मैदान में उतारा है। इस तरह से पार्टी ने टिकट को लेकर लग रही कयासों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया।
टिकट को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं में चल रही जुबानी और इशारों की जंग पूरी तरह से समाप्त हो गई। पार्टी हाईकमान ने सभी बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं को केदारनाथ उपचुनाव में जीत के लिए जुट जाने का आहवान किया।
दूसरी ओर, भाजपा के प्रत्याशी के नाम का ऐलान जल्द होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पार्टी नाम का ऐलान नहीं कर सकी थी। पार्टी में टिकट को लेकर खासा घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।