यूकेडी ने पूर्व इंजीनियर महेंद्र सिंह को बनाया मेयर पद का प्रत्याशी, नामांकन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। यूपीसीएम से सेवानिवृत्त इंजीनियर महेंद्र सिंह ने मेयर पद पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया।
सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पर यूपीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी महेंद्र सिंह ने समर्थकों और यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ मेयर पद पर नामांकन पद दाखिल किया। उन्हें उत्तराखंड का्रंति दल ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में मेयर पद के प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पास तीर्थनगरी ऋशिकेश के लिए कई प्लान है। कहा कि इस छोटे से शहर को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा। नगर निगम आम लोगों की आवाज बनने का काम करेगा।