महिला सशक्तिकरण और जागरूकता होगी प्राथमिकताः मधु रावत
मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। राजनीतिक दलों के हो हल्ले के बीच विभिन्न वार्डों के सभासद पद के प्रत्याशी शैक्षिक योग्यता, व्यवहार और समाज के प्रति अपनी सकारात्मक सोच से ध्यान आकृष्ठ कर रहे हैं।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ऐसे प्रत्याशियों का अपने पाठकों से परिचय कराएगा। इस क्रम में आज वार्ड नंबर 6 से भाजपा की प्रत्याशी मधु रावत से बातचीत।
मुनिकीरेती। उच्च शिक्षित और शैक्षिक पृष्ठभूमि से आने वाली मधु रावत को भाजपा ने वार्ड नंबर से 6 से चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव जीतने पर वार्ड और वार्ड के लोगों की बेहतरी के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं साझा की।
मधु रावत महिला शक्तिकरण की पक्षधर हैं। वो मानती हैं कि महिलाओं की बेहतरी समाज और राष्ट्र की बेहतरी होती है। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए काम करेंगी। इसके लिए वो अपने प्लान को भी बताती हैं।
केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की बारे में जानकारी देती हैं। इससे महिलाओं को जागरूक करने की बात उन्होंने कही। इसके अलावा वार्ड में आधारिक सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा। इसमें सीवर लाइन की क्षमता संवर्द्धन, पार्किंग की व्यवस्था के लिए प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें वार्ड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो वो बुजुर्गों के अनुभव और आम जन के सहयोग से काम करेंगी।