ओम बिड़ला बनें लोकसभा के स्पीकर
तीर्थ चेतना न्यूज
नई दिल्ली। ओम बिड़ला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें इस पद हेतु बधाई दी।
18 वीं लोकसभा के लिए स्पीकर पर सर्वसम्मति न बन सकी। विपक्ष ने आठ बार के सांसद के. सुरेश को इस पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा। मगर, एनडीए गठबंधन के ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर चुने गए। उनके नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा।
लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला ने बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की। जाखड़ भी लगातार दो बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए थे। विपक्ष ने इस मामले में मत विभाजन की मांग नहीं की। इस तरह से कहा जा सकता है कि स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से ही हुआ। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिड़ला को अपने-अपने तरीके से बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्पीकर बिड़ला को 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शानदार रहा। उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि स्पीकर विपक्ष को भी तवज्जो देंगे। ताकि देश की जनता की आवाज को सदने में स्थान मिल सकें।
स्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिड़ला ने सदन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सदन में असहमति के लिए पूरा स्थान होता है। मगर, व्यवधान के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सदन नियमों और स्थापित परंपराओं से चले इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य की है।