कब होगा छोटी सरकार का शपथ ग्रहण

चुनाव के बाद भी निकायों मे अफसरशाही हावी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। लगता है छोटी सरकार (निकायों) को किसी की नजर लग गई। बमुश्किल एक साल बाद चुनाव हुए तो अब 10 दिन बाद भी शपथ की कोई सूरत नहीं दिख रही है।
दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक निकाय चुनाव कब हांेग, अब होंगे, तब होंगे, कोर्ट में मामला है आदि.. आदि बोला जाता रहा है। बमुश्किल से राज्य सरकार ने 23 जनवरी को निकायों का चुनाव कराया। 25 जनवरी को परिणाम भी आए। मगर, अब सवाल फिर पहले जैसा कि आखिर छोटी सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा।
चुनाव परिणाम आए 10 दिन का समय हो चुका है। मगर, अभी तक छोटी सरकार के शपथ ग्रहण की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है। शपथ के बाद ही निकाय बोर्ड अस्तित्व में आएंगे। चुनाव के 10 दिन बाद भी निकायों में अफसरशाही हावी है। निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद, सभासद अभी निर्वाचित ऑथिरिटी के तौर पर काम नहीं कर पा रहे हैं।
लोग जल्द से जल्द छोटी सरकार को करते हुए देखना चाहते हैं। जिन निकायों में फिर से ट्रिपल इंजन की सरकार बनीं है वहां शपथ को लेकर खास उत्साह नहीं है। मगर, जहां निर्दलीय जीते हैं वहां शपथ को लेकर आम लोगों में खूब उत्साह दिख रहा है।
बहरहाल, शपथ ग्रहण में हो रहे विलंब को लेकर राजनीति के गलियारों में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।