पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट

पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट
Spread the love

क्षेत्र की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को याद किया

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश ग्राम सभा के पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी और क्षेत्र के लिए उनके योगदान को याद किया।

बुधवार को पूर्व ग्रामप्रधान स्व प्रेमसिंह बिष्ट जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और संजय बिष्ट के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सूर्यकिरण वेलफेयर सोसायटी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनसादेवी के 135 छात्र छात्राओं गर्म स्वेटर वितरित किए। तथा आंगनबाड़ी केन्द्र मनसादेवी के बच्चो के लिये 20 सेट टेबल कुर्सी आंगनबाड़ी केन्द्र को दान दिये।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने स्व प्रधान प्रेमसिंह बिष्ट जी की पुण्य स्मृति में स्कूल को टाइल्स और वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रधान जी के किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है और उनके पुत्र इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं यह बहुत अच्छा कार्य है।

सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष 10 बच्चों के शिक्षा शुल्क प्रधान जी की स्मृति में निरंतर प्रदान करेंगे। महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि मनसा देवी के प्राइमरी स्कूल के नौनिहालों के बीच प्रधान जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया कार्यक्रम वास्तव में उनको सच्ची श्रद्धांजलि है क्योंकि वास्तविक आवश्यकता इन जरूरतमंद बच्चों को ही है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, डा ० प्रेमचंद अग्रवाल विशिष्ट अतिथि कुसुम कंडवाल ,ज्योति सजवाण डीबीपीएस रावत , क्षेत्रीय पार्षद विजेन्द्र मोघा हर्ष व्यास, विजय जुगरान , कलम सिंह थापा, कलम सिंह कैंतुरा, वीरेन्द्र सिंह विकास शाही ,अजय गोयल, कुलदीप टण्डन, जगदीश सिंह भंडारी ,उम्मेद सिंह नेगी, प्रताप सिंह रावत ,नवीन पाण्डे ,सुदीप बिष्ट ,राजेश कोठियाल ,दिनेश रावत ,केशव ,सुनील ,राजेन्द्र लक्मन आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *