गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बलुवाकोट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बलुवाकोट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

पिथौरागढ़। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, बलुवाकोट में जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशों के क्रम में मतदाजा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को निर्वाचक नामावली मे जोड़ने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कैंपस एम्बेसडर डाँ० चंद्रा नबियाल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय पिथौरागढ के नोडल अधिकारी पुष्कर भाटिया ने छात्रों को आनलाइन व आफलाइन माध्यम से फार्म 6 भरने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदत्त किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ० सुभाष वर्मा जी द्वारा छात्रों को लोकतंत्र मे मत के महत्व व छात्रों की भूमिका विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदत्त की गयी‌।

कार्यक्रम मे 47 छात्रों द्वारा आनलाइन व आफलाइन माध्यम से फार्म 6 भरकर निर्वाचक नामावली मे अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाँ० नवीन कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे डाँ० संदीप कुमार, डाँ० भगवत जोशी, व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, ईश्वर सिंह गण्डी, व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी, क्षेत्र पटवारी सुरेन्द्र सिंह धामी, बी०एल०ओ० श्रीमती सुम्मी देवी, श्रीमती अंजलि, व महाविद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी आगुंतकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *