पुण्य तिथि पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर कांग्रेसजनों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
महानगर कांग्रेस के बैनर तले रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर महानगर इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि बापू के विचार और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम जनता की सेवा करते रहेंगे ।
जयेंद्र रमोला व राकेश अग्रवाल ने कहा कि 30 जनवरी, भारत के इतिहास का एक ऐसा दिन जिसका घाव भारत की आत्मा को हमेशा सालता रहेगा, इस दिन हमने घृणा की शक्तियों के हाथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खोया था, उनकी नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी और उन्होंने हे राम, ये नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं! इन्हें माफ करना।
दुनिया में सहिष्णुता का एक नया संदेश वाक्य जो हमेशा मानवता के कान में गूंजता रहेगा । इस मौके पर पार्षद भगवान सिंह पवार, अभिनव मालिक, वीरपाल, देवेंद्र प्रजापति, राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी सूरत सिंह कोहली, जगजीत सिंह, जितेंद्र यादव, ओम सिंह पवार, रमेश चौहान, आदित्य झा आदि कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।