ऋषिकेश में तीन बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान

कई मतदान केंद्रों पर धीमे मतदान का अरोप, यूनिवर्सिटी मतदान केंद्र पर हो हल्ला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में दोपहर तीन बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान की सूचना है। कई मतदान कंेद्रों पर धीमे मतदान के आरोप हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित मतदान केंद्र में इसको लेकर हो हल्ला भी हुआ।
नगर निगम के ऋशिकेश के 40 वार्डों के लिए बनाए गए 86 पोलिंग बूथ पर सुबह आठ बजे मेयर और पार्षद पद हेतु मतदान शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक मतदान की गति बेहद धीमी रही। यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित मतदान केंद्र पर धीमे मतदान को लेकर टीम मास्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए।
इस दौरान एक राजनीतिक दल पर टीम मास्टर से जुड़े लोगों ने गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मतदान केंद्र परिसर मंे वोट की अपील की जा रही है। इसके अलावा व्यवस्था से जुड़े तमाम सवाल भी उठाए गए। इसको लेकर परिसर में खूब हो हल्ला और धक्का मुक्की हुई। मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने किसी तरह से सभी को शांत किया।
धीमे मतदान को लेकर मेयर प्रत्याशी मास्टर जी और कांग्रेस नेत्री राधा रमोला, भगवती प्रसाद सेमवाल, आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की।बहरहाल, हो हल्ला होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी समृता परमार ने मौके पर पहुंचकर समस्या को सुना और मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारियों से बात की।
बाद मे मीडिया से बातचीत मंे उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं प्रॉपर हैं। धीमे मतदान की शिकायत मिली थी। मगर, ऐसा नहीं है।
इस बीच, बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने की शिकायतें रही। परिणाम लोग बगैर मतदान केंद्र बैरंग लौटने के लिए मजबूर हुए। इसको लेकर मतदान केंद्रों पर तमाम आरोप भी लोगों के स्तर से लगाए गए।