छठ पार्क ब्रह्मपुरी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर धर्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी स्थित छठ पार्क में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम आह्वान के तहत राज्य में पौधा रोपण का कार्य जारी है। शुक्रवार को भाजपा की प्रवक्ता प्रो. सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी की मौजूदगी में धर्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी स्थित छठ पार्क में ओबीसी मोर्च के बैनर तले पौधा रोपण किया गया। ं
पौधा रोपण के साथ ही इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । जोर देकर कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों को आगे आना चाहिए। इसके लिए जागरूकता पर भी जोर दिया गया।
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राकेश आर्य जी उपाध्यक्ष संदीप नामदेव, प्रदेश मीडिया अशोक शर्मा महानगर मंत्री जसवीर सिंह, श्रीमती अर्चना आनंद मंडल अध्यक्ष, राकेश पाल महामंत्री व ओकेंद्र सैनी एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने पेड़ को जीवन देने के लिए उसकी रखवाली करने का भी प्रण लिया।