ऋषिकेशः मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने किया जनसंपर्क
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने समर्थकों के साथ अमितग्राम गुमानीवाला में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए लोगों से समर्थन मांगा।
शनिवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने गुमानीवाला अमित ग्राम में व्यापक जनसंपर्क किया। इस मौके उन्होंने से अपील की कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल उत्तराखंड के मूल निवासियों को सिर्फ वोट के रूप में उपयोग कर रहे हैं। हमारी राजनीतिक हैसियत को विभिन्न तरह से समाप्त किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से कहा कि अब बहुत हो गया है। जागने का समय आ गया है। कहा कि नगर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए जरूरी है कि यहां दुख दर्द को समझने वाले को मेयर बनने का मौका मिले।
उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाकर क्षेत्रीय अस्मिता को बचाने के लिए वोट करें। इस मौके पर उनके साथ सुदेश भटट, दलीप नेगी आदि समर्थक मौजूद रहे।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों के सम्मुख राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की करतुतों को रखा।