मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने उठाया मूल निवास का सवाल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने मूल निवास के मामले को निकाय चुनाव के केंद्र में ला दिया है।
ऋषिकेश नगर निगम का मेयर पद एससी के लिए आरक्षित है। देवप्रयाग के मूल निवासी दिनेश चंद्र मास्टर जी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के साथ ही उन्होंने राज्य के ज्वलंत मुददे मूल निवास को निकाय चुनाव के केंद्र में ला दिया है।
नाली, पानी, बिजली, हाउस टैक्स, अतिक्रमण के नाम पर लड़े जाने वाले निकाय चुनाव में पहली बार राज्य स्तरीय मुददे सामने आ गए हैं। इन मुददों को काउंटर करने या इससे इत्तर बोलना राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल होने वाला है।
इसका श्रेय दिनेश चंद्र मास्टर जी को जाता है। उन्होंने मूल निवास के साथ ही राज्य में मूल निवासियों की मौजूदा स्थिति को लोगों के सामने रखा।
व्यवस्था के रंग ढंग और आने वाले समय में पैदा होने वाली स्थितियों का खाका भी वो लोगों के सम्मुख बेहद सरल तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। ये ऐसे सवाल हैं जिसको लेकर अब मूल निवासी व्यवस्था को कोसने लगे हैं। उनके समर्थन में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं सामने आ रही हैं।
इसमंे सामाजिक मुददे भी सामने आने लगे हैं। राजनीतिक दलों से सवाल भी पूछे जाने लगे हैं। सोशल मीडिया में लोग मूल निवासियों की उपेक्षा के मामले को खूब उठा रहे हैं।