दिनेश चंद्र मास्टर जी की सरलता के कायल हो रहे लोग
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की सरलता और बगैर लाग लपेट के सिर्फ ऋषिकेश की बात करने का अंदाज हर किसी को भा रहा है।
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मेयर के चारों प्रत्याशियों ने प्रचार को गति दे दी है। राष्ट्रीय राजनीतिक दल बेहतर प्रबंधन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के सम्मुख अपना चुनाव चिन्ह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की चुनौती है। निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थक इस काम का प्राथमिकता से कर रहे हैं।
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर अपने चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी के साथ लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। उनकी सरलता का हर कोई कायल हो रहा है। चेहरे पर ठेठपन और बगैर लाग लपेट के सिर्फ ऋषिकेश शहर की बात कर रहे हैं। उनकी बातों में गहराई है। उनका ये अंदाज हर किसी को भा रहा है।
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी लोगों के सम्मुख तीर्थनगरी ऋषिकेश को भव्य और दिव्य बनाने की बात कर रहे हैं। भरोसा दिला रहे हैं कि तीर्थाटन और पर्यटन में बराबर का दखल रखने वाली तीर्थनगरी मंे आधारिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।
लोगों को पार्किंग के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। ऐसे कोई कार्य नहीं होने दिए जाएंगे जो तीर्थनगरी ऋषिकेश की धार्मिक, सांस्कृतिक तासीर से मेल नहीं खाते हों।