ऋषिकेशः मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने बयां किया मूल निवासियों का दर्द

ऋषिकेशः मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने बयां किया मूल निवासियों का दर्द
Spread the love

कहा, काम धाम से लेकर अब राजनीतिक हैसियत भी छीन रहे दल

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने मूल निवासियों के दर्द को बयां किया। कहा कि पहले हमारे काम धंधे, नौकरी बाहर के लोगों को बांटी गई और राजनीतिक दल राजनीतिक हैसियत को छल कपट से छीन रहे हैं।

शुक्रवार का देहरादून रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में मूल निवासियों ने प्रतिभाग किया और मेयर पद पर दिनेश चंद्र मास्टर जी को समर्थन दिया। इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा मूल निवासियों के साथ किए जा रहे छल पर जमकर गुस्सा उतारा।

कहा कि लोकल को प्रमोट करने की बात करते-करते मेयर पद भी लोकल से छीना जार रहा है। हमे बड़े मन रखने की नसीहत दी जा रही है। मूल निवासियों ने कभी भेदभाव नहीं किया। पिछले चार विधानसभा चुनाव इस बात का प्रमाण है। आज हम पर क्या थोपा जा रहा है।

कहा कि हमारे जल, जंगल, जमीन और मूल निवास का मुददा है। ये हमारे अस्तित्व से जुड़ा है। भाजपा और कांग्रेस से जुड़े मूल निवासियों से अपील की गई कि ये चुनाव अस्तित्व का चुनाव है। हर किसी को गौर करना होगा। दिनेश चंद्र मास्टर इसका माध्यम है।

मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने बेहद सदे हुए अंदाज में मूल निवासियों का दर्द बयां किया। कहा कि मूल निवासियों के बारे में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का क्या रवैया है हर कोई जानता है। हमारे युवाओं की नौकरियां छीनी जा रही हैं। निर्माण से जुड़ा रोजगार में बाहरी ठेकेदार हावी हैं।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आखिर हम कब तक छले जाएंगे। अब हमारी राजनीतिक हैसियत को कम करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मूल निवासियों का अस्तित्व बचाने को जरूरी है कि इस चुनाव में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को संदेश दिया जाए। मेयर पद पर चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाकर ऐसा करें। उन्होंने नगर की बेहतरी की अपनी योजनाओं को भी लोगों के सम्मुख रखा।

कार्यक्रम का संचालन सुधीर राय ने किया। इस मौके पर राहुल रावल, मदनमोहन कोठारी, संजय सकलानी, सुदेश भटट, अरविंद भटट, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, मोहित डिमरी, लुशुन टोडरिया, शैलेंद्र मिश्रा, सीताराम रणाकोटी, गणेश रावत, हिमांशु रावत, हर्ष व्यास, आशुतोष तिवाड़ी, कुसुम जोशी, शीला मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *