मां गंगा के दुग्धाभिषेक के साथ मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी का प्रचार शुरू

मां गंगा के दुग्धाभिषेक के साथ मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी का प्रचार शुरू
Spread the love

स्वतस्फूर्त तरीके से जुड़ रहे लोग

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर मां गंगा के दुग्धाभिषेक के साथ नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के चुनाव प्रचार का विधिवत शुभारंभ हो गया।

रविवार को बड़ी संख्या में लोग मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी का पटका पहने समर्थन में त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां मास्टर जी ने समर्थकों के साथ मां गंगा का पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक किया।

इस मौके पर दिनेश चंद्र मास्टर जी ने मां गंगा को प्रणाम करते हुए कहा कि वो नगर की सच्चे मन और निष्ठा से सेवा करेंगे। तीर्थ की पवित्रता का हर हाल में ध्यान रखेंगे। धर्मावलंबियों की गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाने और त्रिवणी घाट का विकास हरकी पैड़ी की तर्ज करेंगे।

उन्होंने लोगों का आहवान किया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के विकास के लिए उन्हें वोट दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल उन्हीं वादों के साथ नगर निगम के चुनाव में हैं, जो उन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में किए थे।

न तो त्रिवेणी घाट का विकास हर की पैड़ी की तर्ज पर हुआ और 25 सालों से ऋषिकेश एक अदद पार्किंग और एक अदद टीपी नगर के लिए तरस रहा है। लोग मास्टर जी के साथ स्वतस्फूर्त तरीके से जुड़ रहे हैं। बहरहाल, गंगा पूजन के बाद जनसंपर्क अभियान का भी विधिवत शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व उन्होंने गांधी स्तंभ पर माल्यार्पण का जंगे आजादी के नायकांे को याद किया। साथ संविधान निर्माण बाबा साहेब भीमराव अंबेडगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

इस मौके पर चुनाव संयोजक सुधीर राय, मदन कोठारी, राहुल रावत, सुदेश भटट, संजय सकलानी, नवीन रमोला, नरेंद्र सिंह नेगी, हिमांशु रावत, विनोद चौहान, संजय बुड़ाकोटी, रविंद्र भारद्वाज, देवेंद्र बेलवाल, संजय भटट, अरूण बिष्ट, सूरत सिंह जेठूड़ी, विनोद पोखरियाल, कुसुम जोशी, नरेंद्र सिंह कंडारी, गौतम राणा, बॉबी रांगड़, लालमणि रतूड़ी, सरोप सिंह पुंडीर, बुद्वि सिंह रावत, भारत जपान मैत्री संगठन, मोहन लाल जोशी, सौरभ राणाकोटी, सुशील कंडवाल, संतोष कुकरेती दलीप सिंह नेगी,आशुतोष तिवाड़ी आदि मौजूद थे। 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *