कौन होगा निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर के स्टार प्रचारक, देखें सूची

कौन होगा निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर के स्टार प्रचारक, देखें सूची
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। धौली देवप्रयाग कू ध्यान जाग, दिशा धियाण्यूं कू ध्यान जाग, काका-काकी, बोड़ा-बोड़ी कू ध्यान जाग, अपणा-बिरणौ कू ध्यान जाग, होणी हूणत्याली कू ध्यान जाग।

जी हां नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल हो गई है। मां, गंगा से लेकर, पहाड़ के देव देवता और आम जन इसमें शामिल हैं। यानि चुनाव में पर्वतीय अस्मिता के लिए धौली देवप्रयाग कू ध्यान जाग, दिशा धियाण्यूं कू ध्यान जाग, काका-काकी, बोड़ा-बोड़ी कू ध्यान जाग, अपणा-बिरणौ कू ध्यान जाग, होणी हूणत्याली कू ध्यान जाग का आहवान किया गया है।

राजनीतिक दलों के एक से बढ़कर एक स्टार प्रचारकांे को भी दिनेश चंद्र मास्टर के स्टार प्रचारक जगाने का काम करेंगे। पूछेंगे कि आप क्या कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्मिता के सवालों को राजनीतिक नारों से हाशिए पर धकेलेंगे। क्या मूल निवासियों की राजनीतिक हैसियत विधायक/सांसदों तक ही सीमित रहेगी। पंच/प्रधान और निकायों मंे स्थानीय लोगों को बड़े मन की नसीहत दी जाएगी।

निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे आम जन इन सवालों को राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों से पूछने की तैयार कर चुके हैं।

ये सवाल आम लोगों मन मस्तिष्क की देन हैं। इन्हें बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की तैयार हो चुकी है। खास बात ये है कि निकाय चुनाव के बाद भी सवाल जिंदा रहेंगे। 2027 के चुनाव राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक इन सवालों से दो-चार होंगे।
फिलहाल तो धौली देवप्रयाग कू ध्यान जाग, दिशा धियाण्यूं कू ध्यान जाग, काका-काकी, बोड़ा-बोड़ी कू ध्यान जाग, अपणा-बिरणौ कू ध्यान जाग, होणी हूणत्याली कू ध्यान जाग।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *