दिल्ली तक पहुंची मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की चर्चा

दिल्ली तक पहुंची मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की चर्चा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद की चर्चा दिल्ली तक पहुंच गई है। प्रवासी उत्तराखंडी मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के बारे में जानना और समझना चाहते हैं।

ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने चुनाव को बड़ी चर्चा में ला दिया है। कम से कम दिल्ली में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी उनके बारे में जानना चाहते हैं। जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चुनाव मैदान में उतरने में क्या खास है।

सोशल मीडिया में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को लेकर तमाम पृच्छाएं की जा रही हैं। परिणाम ऋषिकेश के नगर निगम का मेयर के चुनाव की चर्चा दिल्ली तक पहुंच गई है। आमतौर पर प्रवासी उत्तराखंडी उत्तराखंड की राजनीतिक को लेकर बहुत ज्यादा रिएक्ट नहीं करते। राजनीतिक दलों ने किसको टिकट दिया, कौन जीता कौन, हारा इससे बहुत मतलब नहीं रखते। मगर, इस बार कुछ हटकर हो रहा है।

दिनेश चंद्र मास्टर जी किन परिस्थितियों और किन वजहों से चुनाव मैदान में उतरे ये बात दिल्ली में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों तक अच्छे से पहुंच चुकी है। प्रवासियों ने इस पर रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया है। दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों और देश के बाहर भी रह रहे प्रवासी सोशल मीडिया में रिएक्ट कर रहे हैं।

दिल्ली राज्य और एनसीआर में प्रवासी उत्तराखंडियों की संख्या अच्छी खासी है। सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषिकेश के मेयर चुनाव को लेकर जो संदेश पहुंच रहे हैं, उसका असर दिल्ली के आसन्न विधानसभा चुनाव में दिखे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *