कुलपति भी उतरे मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। वरिष्ठ नौकरशाह, पूर्व सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिकों के बाद अब शिक्षाविद भी मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में उतर आए हैं।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय व उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. पीताम्बर प्रसाद ध्यानी नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के समर्थन में उतर आए। प्रो. ध्यानी को मास्टर को चुनाव प्रचार कर करने का ठेठ पहाड़ी/ घरया तौर तरीके भा गए।
कुलपति डा. ध्यानी ने ऋषिकेश पहुंचकर मास्टर के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे। कहा कि दिनेश चंद्र मास्टर जी सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक कसौटियों पर परखे हुए हैं। जो समस्याओं का निदान करना जानते हैं। उनके पास हर कार्य को सलीके से करने का हुनर है।
डाक्टर ध्यानी ने अवगत कराया कि मास्टर जी जमीन और संस्कृति से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा सुयोग्य प्रत्याशी हैं। उत्तराखंड के मूल निवासी हैं और उत्तराखंड की समस्याओं व लोगों के दुःख दर्द को भलीभांति समझते हैं स मास्टर जी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं। वह बेहद कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं।
डॉक्टर ध्यानी ने ऋषिकेश की देवतुल्य जनता, युवाओं और शिक्षाविदों से अपील की है कि मास्टर जी को समर्थन देकर विजयी बनायें क्योंकि उत्तराखंड की राजनीति में अब मास्टर जी जैसे लोगों की अति आवश्यकता है।