मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में आए कई संगठन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन खुलकर सामने आने लगे हैं।
मंगलवार को मूल निवासी भूकानून समन्वय समिति के प्रदेश महासचिव प्रांजल नौडियाल, राज्य आंदोलनकारी आशीष बिष्ट और मुकुंद कृष्ण दास ने यहां पहुंचकर मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी को समर्थन दिया। इस मौके पर तीनों ने एक स्वर में कहा कि अब मूल निवासियों के जागने का समय आ गया है।
कहा कि राज्य में मूल निवासियों की उपेक्षा ठीक नहीं है। जो भी राजनीतिक, सामाजिक, और प्रशासनिक संगठन मूल निवासियों की उपेक्षा की सोच रहे हैं उन्हें अपनी सोच को बदलना होगा। कहा कि ये निकाय चुनाव इस संदेश को मजबूती से प्रोजेक्ट करेगा।
कहा कि मूल निवासी और इस राज्य की बेहतरी के लिए विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे लोग मेयर पद पर दिनेश चंद्र मास्टर जी के पक्ष में उतर आए हैं। ऋषिकेश निकाय चुनाव में क्षेत्रीय अस्मिता की जीत तय है। लोग इसे ठान चुके हैं। मूल निवासियों की उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दलों को मंुंह की खानी पड़ेगी।