देवप्रयाग डिग्री कॉलेज रोड पर सुरक्षा के इंतजाम की मांग
क्षेत्र में है बाघ की दहशत
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। नगर पालिका के नि. अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने प्रशासन से देवप्रयाग डिग्री कॉलेज रोड पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि डिग्री कॉलेज के पास गत दिनों बाघ ने एक युवक को शिकार बना दिया था। तब से क्षेत्र भर में दहशत का माहौल है। शुुक्रवार को नगर पालिका के नि. अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में डिग्री कॉलेज रोड और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गई है। इसके तहत मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, लोहे के जाल से रास्ते को कवर करने, सीसी कैमरे लगाने की मांग की गई है।
साथ ही मांग की गई कि कॉलेज के पैदल रास्ते को चौड़ा कर इसे एलवीआर में तब्दील किया जाए। ताकि यहां से दुपहिया और छोटे वाहनों की आवाजाही हो सकंे।