कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड नंबर 7 मायाकुंड और वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
रविवार को सर्द हवाओं के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने मायाकुंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है।
हमारी प्राथमिकता ऋषिकेश के नागरिकों की सुविधाओं और विकास को सुनिश्चित करना है। कांग्रेस भरोसा दिलाती है कि लोगों के हितों का हर स्तर पर ध्यान रखा जाएगा। पूर्व में कांग्रेस ने ऐसा करके भी दिखाया है।
वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में भी जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ष्नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ही शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार संभव होगा। हम एक साथ मिलकर ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाएंगे।
जनसंपर्क के दौरान दीपक जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर शहर के हर वार्ड में समान विकास सुनिश्चित करेगी।