मंत्री के बेटे ने कटावाए कई पेड़, उड़ा एक पेड़ मॉ के नाम के नारे का मखौलः रमोला
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पेड़ काटने के मामले में राज्य के कैबिनेट मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज मामले के बाद कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहाकि एक ओर भाजपा सरकार और नेता एक पेड़ मॉं के नाम से पूरे देश में कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर विकास एवं वित्त मंत्री के बेटे पीयूष अग्रवाल ने 26 पेड़ कटवा दिये, जिसमें दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के थे।
रमोला ने बताया ऋषिकेश के विधायक व प्रदेश के वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करोड़ों रुपए के होर्डिंग ’टैक्स चोरी मत करो’, ’बिल लाओ इनाम पाओ’ जैसे स्लोगन के संदेश के साथ लगाए गये हैं पर यहां तो ऐसा लगता है जैसे चिराग़ तले अँधेरा सारे प्रदेश को ज्ञान देने वाले मंत्री अपने घर पर अपने बेटे को शिक्षा देने में पिछड़ गए।
उनका बेटा लगातार क़ानून को हाथ में लेकर क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है पूर्व में तपोवन की एक भूमि में स्टाम्प चोरी करने का काम किया और अब बिना अनुमति के प्रतिबंधित पेड़ों को काटने का कार्य किया ।
रमोला ने कहा जहां एक ओर मंत्री नसीहत देते हैं वहीं उनकी नाक के नीचे उनका बेटा लगातार क़ानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है । उन्होंने राज्यपाल से माँग की है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सम्पत्ति की निष्पक्ष प्रर्वतन निदेशालय की जाँच करवाई जानी चाहिये और सरकार को इनको मंत्री पद से शीघ्र बर्खास्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये ताकि इस तरह के अनैतिक कार्यों पर रोक लगे ।