कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को 135 वीं जयंती पर याद किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को 135 वीं जयंती पर याद किया
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी 135 वीं जयंती पर याद किया। साथ ही उनके बजाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

सोमवार को अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं मेयर प्रत्याशी रहे दीपक जाटव ने कहा कि बाबा साहेब भविष्य के भारत के निर्माता, महान विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे। उनका जन्म आज ही के दिन एक दलित परिवार में हुआ था। जीवन भर उन्हें जातिगत भेदभाव, गरीबी और सामाजिक अन्याय का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर समाज में बदलाव की नींव रखी’।

’कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया। इसी क्रम में पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला एवं दलित नेता सूरत सिंह कोहली ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की स्थापना हेतु ऐतिहासिक योगदान दिया’।

’बाबासाहेब अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले प्रेरणास्रोत भी थे। उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रकाशपुंज है हमें उनके बताए सर्वजन हिताय के रास्तों पर चलते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ाना है तभी इस देश के विकास एवं उन्नति की परिकल्पना साकार हो सकती है क्योंकि बंटा हुआ समाज विकास के मार्ग को बाधित कर सकता है प्रशस्त नहीं।

’बाबा साहब की जयंती मनाने वालों में मदन मोहन शर्मा, बैसाख पयाल, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, विजयपाल रावत, ललित मोहन मिश्र, पार्षद दल के नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद वीरपाल, मेघना, राजेंद्र कोठारी, जगजीत सिंह (जग्गी) , मनीष जाटव, भूपेंद्र राणा, राकेश वर्मा, सौरभ वर्मा, हरि सिंह नेगी, पूरंजय राजभर, विश्वजीत, आदित्य झा आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *