कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन

कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन
Spread the love

संगठन की मजबूती को हुई चर्चा, प्रस्तुत किए गए सुझाव

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में पार्टी के निर्वाचित पार्षदों का कांग्रेसियों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर पार्टी की मजबूती को चर्चा हुई और सुझाव प्रस्तुत किए।

बुधवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने नगर निगम के चुनाव में पार्टी के निर्वाचित पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एडवोकेट अभिनव मलिक, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, मेघना जाटव, तथा समर्थित पार्षद हर्षवर्धन रावत, सुनीता भारद्वाज का सभी कांग्रेसियों ने फूल माला पहनकर भव्य .स्वागत किया।

’ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी कांग्रेसजनों के सुझाव लिए गए, साथ ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए कार्य करने के पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया और आशा की गई की हमारे सभी निर्वाचित पार्षद व पार्षद प्रत्याशी व संगठन को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देंगे।

कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचार धारा है जिसे मिलकर सब आगे बढ़ाएंगे । हम सभी जमीनी स्तर से जुड़कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेगे ताकि आने वाले पंचायत व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय हो’।

इस मौके पर कांग्रेस नेता विजय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरण, रवि जैन, मनोज गोसाई, ऋषि सिंगल, मदन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा, राहुल शर्मा, लाजवंती भंडारी, पुष्पा मिश्रा, बृज बहुगुणा, सुमित चौधरी, अमित पाल, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, कमल बनर्जी, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, गजेंद्र शाही, राजेश शर्मा, जगजीत सिंह, राजू गुप्ता, अमित जाटव, सूरज भट्ट, मनीष जाटव, अमित कुमार, आदित्य झा, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *