कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक जाटव ने उठाया सवाल ऋषिकेश के किस काम आया डबल/ ट्रिपल इंजन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने विकास के मुददे पर भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी है। पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सवाल उठाए कि आखिर डबल/ट्रिपल इंजन ऋषिकेश के किस काम आया।
सोमवार को चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी युवा नेता दीपक प्रताप जाटव ने आधारित सवाल खड़े किए। इसका लोगों में असर भी देखने को मिल रहा है।
दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने डबल/ट्रिपल इंजन की सरकार देख ली है। पिछले पांच सालों में ऋषिकेश को क्या मिला।
विकास के नाम पर जो योजनाएं प्रस्तावित हैं उससे ऋषिकेश का कारोबार प्रभावित होगा। ट्रैफिक संभालने के नाम पर चारधाम यात्रा को बाइपास किया जाता है। इससे ऋषिकेश शहर कई तरह से प्रभावित हो रहा है। कहा कि इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कभी आवाज नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास शहर की बेहतरी का प्लान है। लोगों के राज्य और लोकल मंे कांग्रेस की सरकार के कार्यों को देखा है। सवाल किया कि कांग्रेस शासन में हुए कार्य और पिछले 10 सालों के कार्य देख लें अंतर साफ दिख जाएगा।