मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव समर्थन में नाम वापस लिया

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव के समर्थन में नाम वापस ले लिया। इससे कांग्रेस प्रत्याशी को मजबूती मिलनी तय है।
गुरूवार को नगर निगम मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में नाम वापस लिया। इससे कांग्रेस को मजबूती मिलना तय है। सूरत सिंह ने बताया कि में कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता था हु और हमेशा रहूंगा।
कहा कि मैं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को मजबूती से विजयी दिलाएंगे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे।