तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस की अंबेडकर सम्मान यात्रा

तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस की अंबेडकर सम्मान यात्रा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सांकेतिक सम्मान यात्रा निकाली। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की गई।

मंगलवार को अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने सांकेतिक रूप से शांति पूर्वक अंबेडकर सम्मान यात्रा आरम्भ हुई तथा तहसील में गृहमंत्री अमित शाह के माफ़ीनामे और इस्तीफे की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को इस सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया।

इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल एवं महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब का जिस तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में अपशब्द कहे गए वो देश के अध्याय का एक काला पन्ना है संविधान निर्माता के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी और इस मुद्दे पर ठोस कार्यवाही ना हुई तो इस आंदोलन को उग्र रूप से जनता के सामने उठाएगी।

इस संबंध में प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा अमित शाह के द्वारा अम्बेडकर जी के बारे में कहे अपशब्द सुनकर भाजपा की संविधान विरोधी सोच पर मुहर लगती है हमारे देश के महापुरुषों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, मनोज गुसाई, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, दीपक जाटव,भगवती प्रसाद सेमवाल, ऋषि सिंघल, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टरजी, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, भगवान सिंह पवार, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, मुकेश जाटव, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, प्रवीण गर्ग, मधु मिश्रा, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, सरोज देवरानी, रेनू नेगी, कमला प्रधान, सरोजिनी थपलियाल, मधु जोशी आदि कांग्रेसजनों के साथ आमजन भी उपस्थित हुए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *