कांग्रेस में सात ने की मेयर के टिकट की दावेदारी
विभिन्न वार्डों से पार्षद पद हेतु अभी तक 58 ने मांगा टिकट
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कांग्रेस पार्टी के सात नेताओं ने नगर निगम के मेयर पद पर चुनाव लड़ने हेतु संगठन में आवेदन किया है। इसके अलावा अभी तक विभिन्न वार्डों के पार्षद पद हेतु 58 आवेदन पार्टी को मिल चुके हैं।
सोमवार को पार्टी के रेलवे रोड स्थित कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद पद हेतु पार्टी को आवेदन दिया। इसमें सात आवेदन मेयर के टिकट के लिए आए हैं।
मेयर पद पर पार्टी के टिकट की दावेदारी करने वालों में महेंद्र सिंह, दीपक प्रताप जाटव (नगर महामंत्री संगठन) प्रवीण जाटव प्रदेश (सचिव), दिनेश चंद्र मास्टर जी (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग) , सूरत सिंह कोहली ऋषभ कुमार, मनोज बर्तवाल के नाम शामिल हैं।
इस सम्बंध में नगर निकाय चुनाव संयोजक संजय गुप्ता एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने बताया कि आज मेयर पद के लिए सात एवं पार्षद पद के लिए 58 आवेदन प्राप्त हुए तथा कल मंगलवार को भी रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे।
इस सम्बंध में ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ’एडवोकेट’ एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि जनता आज भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है इस सरकार के पिछले कार्यकाल में विकास का कोई कार्य धरातल पर दिखाई नही दिया जबकि यहाँ ट्रिपल इंजन की सरकार थी अब जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि जनता के विकास के बारे में सिर्फ कांग्रेस ही कार्य करती आई है और आज भी काँग्रेस ही जनता के विकास की गारन्टी है।
दावेदारों का हौसला बढ़ाने के लिये विजय सारस्वत, महंत विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, दीप शर्मा, राकेश अग्रवाल, बी.एस. पयाल, चंदन सिंह पंवार, मनोज गुसाईं, योगेश शर्मा, भगवती सेमवाल, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, संजय नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, जतिन जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा, मुकेश जाटव, मनीष जाटव आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।