फल-सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
कृषि मंत्री को भेजा ज्ञापन, दामों को नियंत्रित करने की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। फल-सब्जी के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेसियों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजकर दामों को नियंत्रित करने की मांग की गई।
शनिवार को कांग्रेसियों ने हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि आज सचिव- कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के माध्यम से कृषि मंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेज कर मांग की गई कि अत्यधिक बढे हुए सब्जी, फलों एवं दालों के दामों को नियंत्रित किया जाय।
कहा कि जिस तरीके से दिन-प्रतिदिन खाने पीने की वस्तुएं आसमान छू रहे हैं यह गरीब एंव आम जनता की पहुंच से दूर हो रही हैं। कहा कि फल-सब्जी के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर प्रशासन न मंडी समिति और ना ही सरकार गौर कर रही है।
दाल, टमाटर आलू की सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व सुधीर राय ने कहा कि इसी तरह अगर बेतहाशा सब्जियों के दामों में बढोतरी होती रही तो गरीब को त्योहारों में सब्जी खाना और मेहमानों को खिलाना भी मुश्किल हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। मगर, सरकार गौर करने को तैयार नहीं है। सरकार में बैठे लोग मस्त हैं और जनता त्रस्त है।
आज विरोध प्रदर्शन करने वालों में मदन मोहन शर्मा, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, चंदन पंवार, राकेश अग्रवाल, निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, कमलेश शर्मा, ऋषि सिंघल, ब्रिज बहुगुणा, ऋषि पोसवाल, सौरभ वर्मा, गौरव राणा, इमरान सैफी, हिमांशु जाटव, राजकुमार, अंशुल रावत, सूरत सिंह कोहली, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र कोठारी, हिमांशु कश्यप आदित्य झा, मानसी सती, आदि कांग्रेसजन भारी संख्या में उपस्थित रहे