यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में लगा भाजपा नेताओं का तांता

सीएम की भतीजी के विवाह समारोह में की शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव में दो दिनों से भाजपा के दिग्गज नेताओं का तांता लगा है। पूरे क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट एकाएक बढ़ गया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों से अपने पैतृक गांव पंचुर में हैं। दो दिनों से उन्हें मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। इसमें उत्तराखंड भाजपा के दिग्गज नेता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हैं।
शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम दिग्गत नेताआ को सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की विवाद समारोह में शामिल हुए।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, पौड़ी के सांसद अनिल बलूनी, ऋषिकेश की पूर्व मेयर श्रीमती अनिता ममगाई आदि नेता शामिल रहे। गुरूवार को भी बड़ी संख्या में भाजपा के नेता उन्हें मिलने पहुंचे।
बहरहाल, यूपी के मुख्यमंत्री की क्षेत्र में मौजूदगी से यमकेश्वर ब्लॉक और खासकर ऋषिकेश क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट खासा बढ़ा हुआ है।