उत्तराखंड में निकाय चुनाव 23 जनवरी को
![उत्तराखंड में निकाय चुनाव 23 जनवरी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव 23 जनवरी को](https://tirthchetna.com/wp-content/uploads/2023/02/nikay-chunav.jpg)
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना/ परिणाम 25 जनवरी को आएंगे। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहित लागू हो गई।
आखिरकार एक साल से अधिक विलंब के बाद राज्य सरकार ने निकाय चुनाव का ऐलान कर ही दिया है। सोमवार को अपर सचिव के हस्ताक्षर से निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया।
इसके मुताबिक 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत में मेयर/ अध्यक्ष और वार्ड मेंबर के चुनाव हेतु 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र दाखिल करने लिए निर्धारित है।
31 दिसंबर 2024 और एक जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को नाम वापसी के लिए निर्धारित है। तीन जनवरी 2025 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी 2025 को मतगणना/ चुनाव परिणाम आएंगे।
इसके साथ ही राज्य के छोटे बड़े नगरों में राजनीतिक सरगरमियां एका एक बढ़ गई हैं। अगले 24 घंटों में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी हो जाएगा।