मौसमी बधाई और शुभकामनाएं कुछ बोलती हैं

चुनाव में नेताओं का लोगों का खास बनने का स्वांग
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। शहर मौसमी बधाई और शुभकामनाओं के रंग बिरंगे बैनरों से पट गया है। इन बधाइयों के माध्यम से नेता लोगों का खास बनने का स्वांग रच रहे हैं। पब्लिक है कि सब जानती है।
माना जा रहा है कि नवंबर/दिसंबर में राज्य में निकाय चुनाव हो सकते हैं। नेताओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियां चौक चौराहों पर राजनीतिक आकाओं के साथ बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग के साथ हो रही है।
चुनाव से ठीक पहले आने वाले त्योहारों में नेता आम लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देना नहीं भूल रहे हैं। लोगों का त्योहार मारे महंगाई के अच्छा रहे या न रहे नेताओं को इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बस लोगों तक इस उददेश्य के साथ बधाई पहुंचानी है कि याद रखना वो भी हैं।
इस तरह से इन दिनों मुनकीरेती नगर के विभिन्न हिस्सों में नेताओं की मौसमी बधाई और शुभकामनाएं लोगों को मिल रही हैं। लोगों के दुख दर्द में दूर-दूर तक नजर न आने वाले और हर जगह ठेठ राजनीति और ऐरोगेंसी दिखाने वाले नेता/नेत्री इन दिनों खासे पोलाइट दिख रहे हैं।
अच्छी बात ये है कि लोग भी ऐसे नेता/नेत्रियों को अच्छे से जान भी रहे हैं और पहचान भी रहे हैं। कुछ मुंहफट लोगों तो सामने-सामने बधाइयों का मंतव्य और शुभकामनाओं की हकीकत बताने से भी नहीं चूक रहे हैं।
ऐसे नेताओं के समर्थक भी मौके पर नेताओं के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। अब त्योहार है तो बधाई भी ले लो और मान भी लोग कि शुभकामनाएं असली वाली ही होंगी। हां, अपने लिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुने।