देश का चहुंमुखी विकास तय करेगा बजटः अनिता ममगाईं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट देश की चहुंमुखी विकास तय करेगा। इस बजट में आधी आबादी यानि महिलाओं की बेहतरी का खास ध्यान रखा गया है।
ये कहना है ऋषिकेश की प्रथम मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं का। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शानदार बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई। कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
कहा कि यह बजट विकसित भारत का बजट है जिसमें प्रत्येक का ध्यान रखा गया है गरीबों का युवाओं का महिलाओं का किसानों का विशेष कर महिलाओं को लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तीन लाख करोड़ का प्रावधान बजट में रखा गया है।
स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारी आधी आबादी की बेहतरी को लेकर कटिबद्ध है। बजट सबका साथ सबका विकास जैसा बजट है जो कि हमारी पार्टी का मूल मंत्र है आज जिस प्रकार का बजट पेश हुआ उसने मुख्य विपक्षी पार्टी को भी बजट की सराहना करने के लिए मजबूर कर दिया।
नि. मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि यह बजट युवाओं की बेरोजगारी खत्म करने का रोजगार देने का बजट है मै पुनः वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देती हूं।