भाजपा ऋषिकेश जिले की संगठन पर्व की कार्यशाला संपन्न
मंडल स्तर पर भी होंगी कार्यशालाः मीरा रतूड़ी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश की संगठन पर्व की कार्यशाला संपन्न हो गई। इसमें संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया।
सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह संयोजिका मीरा रतूड़ी ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाली चयन प्रक्रिया में पदाधिकारी को चाहिए कि वह चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दें। सक्रिय कार्यकर्ताओं को पदों पर नियुक्त करने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की कार्यशाला जिला में हो रही है उसी प्रकार की कार्यशालाएं प्रत्येक मंडल में भी आयोजित की जाएगी और उसके पश्चात बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,जिलाध्यक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की ऋषिकेश जैसे छोटे जिले में एक लाख सदस्य बनाए गए यह बहुत बड़ी बात है और यह संख्या और अधिक होनी चाहिए।
इसके लिए हमें हमारे प्रत्येक वोटर को हमारा सदस्य बनाने का प्रयास करना चाहिए स उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित रहता है और छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी पूरे समर्पण के साथ कार्य करता है।
इससे पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला चुनाव अधिकारी जयपाल चौहान ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का वृत्त लिया और आने वाले चुनाव में सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सक्रिय सदस्यता जिला प्रभारी दिगंबर नेगी, सक्रिय सदस्यता जिला सह प्रभारी सरोज डिमरी राजीव गुप्ता जिला महामंत्री दीपक धमीजा राजेंद्र तड़ीयाल, प्राथमिक सदस्यता संयोजक मनोज ध्यानी, नि. मेयर अनिता ममगाईं, राजकुमार राज, उषा कोठारी, विनय कंडवाल, गणेश सिंह रावत, नीलम चमोली राहुल अग्रवाल सतपाल सैनी पुष्पा ध्यान प्रतीक कालिया, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, नरेंद्र नेगी अरुण शर्मा ,शिवानी भट्ट, सुरेंद्र सिंह अनीता प्रधान, संपूर्ण सिंह रावत ,बृजेश शर्मा भूपेंद्र रावत, निर्मला उनियाल, कपिल गुप्ता, अंकित बिजलवान, चंद्रभान पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।