भाजपा के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। जिलाध्यक्षों ने उत्तराखंड स्थित 17 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। रूड़की के जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान रोक दिया गया है।
जिलाध्यक्षांें के नाम की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहंुच गई है। सोमवार में को भाजपा ने 17 संगठनात्मक जिले के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की।
इसमें उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान, चमोली गजपाल बर्त्वाल, रूद्रप्रयाग में भरत भूषण भटट, टिहरी में उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण मीता सिंह, देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश राजेंद्र तड़ियाल, हरिद्वार आशुतोष शर्मा, पौड़ी कमल रावत, कोटद्वार राज गौरव नौटियाल, पिथौरागढ़ गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गड़िया, अल्मोड़ा महेश नयाल, चंपावत गोविंद सामंत, नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर मनोज पाल, यूएसनगर कमल कुमार जिंदल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।