सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीरभद्र मंडल में भाजपा के निकाय चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान ने चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।साथ ही वार्ड संख्या-15 मनीराम मार्ग में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्षद प्रत्याशी प्रभाकर शर्मा के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने हरिद्वार सांसद और महापौर प्रत्याशी शंभू पासवाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर सांसद रावत ने कार्यकर्ताओं का उत्साहित करते हुए निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आहवान किया।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मेयर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। कहा की ऋषिकेश नगर निगम को सुंदर और स्वच्छ बनाना है तो भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाए।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार गरीबो के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।गरीबो के हितों को सुरक्षित करने का यदि किसी सरकार ने काम किया तो वह भारतीय जनता पार्टी है।उन्होंने भाजपा से मेयर प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।

मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार प्रदेश हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।कहा कि उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाये जाने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

पार्टी ने जिस उम्मीद से उनपर भरोसा जताया है वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और ऋषिकेश की जनता की सेवा करेंगे।

कहा कि जिस प्रकार से यहां की जनता का प्यार ,स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है इससे निश्चित प्रतीत होता है कि यहां की जनता एक बार फिर डबल इंजन के कामो पर मुहर लगाने के साथ प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।

कहा कि उनका लक्ष्य और धेय ऋषिकेश शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदेश का अग्रणी निगम बनाने का है।जिसके लिए उन्हें मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं का अपार प्रेम व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।निश्चित ही आगामी निकाय चुनाव में ऋषिकेश की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने और ऋषिकेश में फिर एक बार कमल खिलाने का मन बना चुकी है।कहा कि निकाय चुनाव में सभी सम्मानित बुजुर्गों, भाइयों-बहनों का जो अपार जन समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इस असीम प्रेम व स्नेह के लिए वह सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं,जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा,पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता ,वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोमन, विपिन पंत, अनिल फरस्वाण आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *