भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शंभू पासवान के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान और सभी वार्डों से भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय का पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हो गया।
शुक्रवार को मुखर्जी मार्ग पर खोले गए चुनावी कार्यालय का भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय तथा कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि भाजपा प्रदेश के निकाय चुनावों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।
कहा कि भाजपा ने सभी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन आम कार्यकर्ताओं के बीच जाकर किया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को सरलता और विनम्रता से कार्य करने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि अपने ही विचारधारा के नहीं बल्कि अपने विरोधि विचारधारा के लोगों से भी स्नेह और सरलता से बात करनी है सभी प्रत्याशियों को एक याचक के रूप में संपर्क साधना है।यही बीजेपी की रीति नीति भी है।
इस अवसर पर मंत्री डा. प्रेमचन्द अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और कहां की सभी मतभेदों को भू लाकर के एकजुट होकर कमल के फूल को ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शम्भू पासवान तथा सभी 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने के लिये आवाहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन के पक्ष में नारे लगाए गए ।
इस मौके पर महामंत्री संगठन अजेय कुमार, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा , चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, कविता शाह चुनाव सह संयोजक इंद्र कुमार गोदवानी, मनोज ध्यानी, प्रतीक कालिया, देवदत्त शर्मा, पंकज शर्मा, पुनीता भंडारी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, सुरेंद्र मोंगा, मीडिया संयोजक नीलम चमोली सहसंयोजक रंजन अंतवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, विनय उनियाल सहित सभी 40 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।