भाजपा ने छह नगर निगमों में मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की
ऋषिकेश, हल्द्वानी और देहरादून में बना है गतिरोध
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। भाजपा ने 11 में से छह नगर निगमों में मेयर पद के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ऋषिकेश, हल्द्वानी, देहरादून सहित पांच नगर निगमों में मामला फंसा हुआ है।
राज्य के 11 नगर निगमों में से भाजपा ने रविवार को छह पर मेयर पद पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। इसमें हरिद्वार में किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा अजय वर्मा और रूद्रपुर नगर निगम में अजय शर्मा भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे।
ऋषिकेश, हल्द्वानी, देहरादून, रूड़की और रूड़की और काशीपुर में अभी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो सकें हैं। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश, हल्द्वानी और देहरादनू में प्रत्याशियों के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातंे भी हो रही हैं।