100 निकायों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। निकाय चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 100 निकायों के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता/पदाधिकारियों को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर 11 नगर निगम, 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत में आसन्न निकाय चुनाव हेतु चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि एक साल से विभिन्न वजहों से लटक रहे निकाय चुनाव जल्द हो सकते हैं।
बहरहाल, देहरादून नगर निगम के लिए कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
इसी तरह 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में भाजपा नेताओं को चुनाव प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।