बूथ की मजबूती पर फोकस करें कार्यकर्ताः नलिन भट्ट

बूथ की मजबूती पर फोकस करें कार्यकर्ताः नलिन भट्ट
Spread the love

भाजपा के बालावाला मंडल में सदस्यता अभियान

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत के आहवान के साथ भाजपा के बालावाला मंडल में सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो गया।

रविवार को मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला की अध्यक्षता में हुए सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सहप्रभारी नलिन भट्ट मुख्य वक्ता और पूर्व दर्जाधारी प्रकाश सुमन ध्यानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता नलिल भट्ट ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई। साथ ही कहा कार्यकर्ता बूथ की मजबूती पर फोकस करें। बूथ मजबूत तो पार्टी मजबूत का मंत्र देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को तमाम टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ को टोली बनाकर के घर-घर संपर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों से भेंट करनी है स उनको जन लाभकारी योजनाओं के लाभ के विषय में बताना है और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलानी है। भट्ट ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका व ग्राम पंचायत के चुनाव आने वाले हैं और प्रत्येक चुनाव में स्थिति बूथ पर निर्भर करती है स यदि आपका बूथ मजबूत है तो आपकी जीत निश्चित है इसलिए अधिक से अधिक जनसंपर्क स्थापित करें और संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री प्रकाश सुमन ध्यानी ने कहा की भाजपा एक संगठन आधारित पार्टी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क स्थापित करना है तथा अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का प्रयास करना है।

इस अवसर पर सदस्यता अभियान के संयोजक मनोज ध्यानी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जुड़ने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई तथा उन्होंने पार्टी के सभी मोर्चाे व शाखाओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अभियान से जोड़ने व सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ीयाल, मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला, मंडल सदस्यता संयोजक जितेंद्र सिंह रैना, सह संयोजक स्वाति डोभाल ,राहुल पवार व सभी मंडल के मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *