चार मई को खुलेंगे आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट

तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक एवं चारधामों में से एक आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को प्रातः छह बजे खुलेंगे।
बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। इसके मुताबिक आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट चार मई को सुबह छह बजे श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
इस मौके पर मुख्य कार्यधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी आरके थपलियाल, इंजीनियर अनिल ध्यानी, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय और डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।