अनिता ममगाईं के मेयर पद से हटते ही पत्रकारों को भूला नगर निगम

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अनिता ममंगाई के मेयर पद से हटने के बाद और नए मेयर शंभू पासवान के मेयर का पद संभालते ही नगर निगम ऋषिकेश अधिकांश स्थानीय पत्रकारों को भूल गया है।
मेयर रहते हुए अनिता ममगाईं का तीर्थ नगरी ऋषिकेश के पत्रकारों के साथ एक जैसा व्यवहार रहा। कभी पत्रकारों के साथ भेदभाव की बात सामने नहीं आई। नगर निगम के स्तर से दिए जाने वाले विज्ञापन में उन्होंने कभी किसी भी पत्रकार के साथ भेदभाव नहीं किया। इस बात का प्रमाण ऋषिकेश के सभी पत्रकार हैं। मगर, अब नगर निगम में काफी कुछ बदल गया है।
शंभू पासवान मेयर हो गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम ऋषिकेश के अधिकांश पत्रकारों को भूल गया है। होली पर नगर निगम के स्तर से दिए गए विज्ञापन से तो ऐसा ही कुछ लगता है। निगम के अधिकारियों का कहना है विज्ञापन के लिए प्रार्थना पत्र दो।
ये पत्र ऋषिकेश के पत्रकार अनिता ममगाईं के कार्यकाल में निगम को दे चुके हैं। अब नए सिरे से निगम को पत्र क्यों चाहिए। इसको लेकर पत्रकार सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में ये बात देखी जा रही है कि कुछ ही पत्रकारों की उपेक्षा की जा रही है। उन्हीं पत्रकारों की उपेक्षा हुई है, जो बड़े नेता के सामने नहीं झूके।
इस संबंध में कई बार नगर निगम के मेयर शंभू पासवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर, फोन नहीं उठा। सोमवार को फोन उठा तो बताया गया कि मेयर साहब व्यस्त हैं। जल्द बात कराई जाएगी।